---Advertisement---

उत्तरजन टुडे का 9वां स्थापना दिवस समारोह देहरादून में धूमधाम से संपन्न, ‘मंथन’ संगोष्ठी रही आकर्षण का केंद्र

By: Veer Singh

On: Monday, May 12, 2025 6:17 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका उत्तरजन टुडे के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देहरादून के होटल पर्ल एवेन्यू, रिंग रोड में सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इस मौके पर समाज, पत्रकारिता, और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि रहे बंसीधर तिवारी

समारोह में बंसीधर तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में श्री एस. पी. ध्यानी और श्री ताजबर सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। इन गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया और उत्तरजन टुडे के प्रयासों की सराहना की।

मंथन: पहाड़ कैसे हो आबाद?’ पर गंभीर विचार विमर्श

इस अवसर पर ‘मंथन: पहाड़ कैसे हो आबाद?’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। युवाओं के लिए स्वरोजगार, शिक्षा, तकनीक और स्थानीय संसाधनों के उपयोग के माध्यम से गांवों को पुनः आबाद करने के प्रयासों पर विचार रखे गए।

आकाश शर्मा को मिला डिजिटल एक्सपर्ट सम्मान

समारोह की एक बड़ी उपलब्धि रही आकाश शर्मा को एआई और डेटा साइंस के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्य के लिए डिजिटल एक्सपर्ट अवार्ड से सम्मानित किया जाना। आकाश शर्मा ने तकनीक के माध्यम से समाज के विभिन्न पहलुओं को सशक्त करने के कई नवाचार किए हैं। उनके कार्य ने उत्तराखंड में डिजिटल जागरूकता को एक नई दिशा दी है।

साझेदारी में AIDS जागरूकता का संदेश

कार्यक्रम में National AIDS Control Organisation (NACO) और USACS की सक्रिय भागीदारी रही। AIDS हेल्पलाइन 1097 के प्रचार के साथ युवाओं को जागरूक और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।

 

9 साल बेमिसाल: उत्तरजन टुडे का समर्पण

उत्तरजन टुडे ने अपने 9 वर्षों के सफर में उत्तराखंड की जनभावनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय विकास को उजागर कर पाठकों के बीच गहरी पकड़ बनाई है। इस अवसर पर सभी पाठकों और शुभचिंतकों को पत्रिका की ओर से शुभकामनाएं दी गईं।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment