---Advertisement---

देहरादूनः दो पक्षों के बीच कार पार्किंग को लेकर जमकर हुई मारपीट, कई घायल -मुकदमा दर्ज

By: Veer Singh

On: Friday, May 2, 2025 10:14 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादूनः राजधानी देहरादून के हालात दिन प्रतिदिन किस तरह खराब हो रहे है उसका उदाहरण बंजारावाला में देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां बंजारावाला के मोनाल एन्क्लेव के पास एक कार के नाली में फंसने के बाद जाम लगने के बाद दो समुदाय के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि कार चालक सहित अन्य युवकों को हथियार बंद लोगों ने बुरी तरह पीटा, कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामला बढ़ते देख तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बमुश्किल मामला शांत करवाया गया। साथ ही घटना के संबंध मे दोनों पक्षों ने कोतवाली पटेलनगर पर तहरीर दी गयी। जिस पर मुकदमा दर्ज किये गए हैं. पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लिया है। घटना के सभी पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है।

विवाद की क्या थी वजह, क्यों हुआ बवाल
मिली जानकारी के अनुसार मामला बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे का है, जब दो पक्षों में हुआ मामूली विवाद पथराव तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि बुल्लावाला का एक परिवार भारूवाला में एक शादी समारोह में आया था। दोपहर करीब ढाई बजे बंजारावाला में मोनाल एन्क्लेव के पास से गुजरते समय इनकी कार का टायर नाली में फंस गया। मौके पर मौजूद कुछ भले लोगों की सहायता से गाड़ी को नाली से बाहर निकाला गया। गाड़ी बाहर निकालते ही यह पाया गया कि गाड़ी का एक्सल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण गाड़ी को चलाना या उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाना बिल्कुल असंभव था। गाड़ी को सड़क के किनारे ही रोकना पड़ा।

पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताई आपबीती
पीडित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि इसी नाजुक स्थिति का फायदा उठाते हुए, वहीं पास में रहने वाला अभियुक्त संजय रावत पुत्र मोहन सिंह रावत, निवासी मोनाल एनक्लेव बंजारावाला, मौके पर आ गया। आते ही उसने बिना किसी उकसावे या कारण के, अत्यंत अश्लील और अभद्र गाली गलौज शुरू कर दी तथा झगड़े का माहौल बनाने लगा। प्रार्थी के रिश्तेदार पीड़ित समीर पुत्र अनीस ने स्थिति को शांत करने और गाड़ी को थोड़ी और किनारे करने के उद्देश्य से लोगों से मदद का आग्रह किया। कुछ लोगों की मदद से गाड़ी को लगभग एक फुट और किनारे खिसकाया गया। इसके बावजूद, अभियुक्त संजय रावत का उग्र व्यवहार और गाली गलौज बंद नहीं हुआ।

रोकने पर भी नहीं रुके आरोपीः मुतुर्जा
अभियुक्त संजय रावत का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि उसने सड़क से थोड़ी दूरी पर खड़े प्रार्थी के एक रिश्तेदार समीर पुत्र अनीस को बिना किसी उकसावे के अचानक क्रूरता से मारा। पीड़ित रिश्तेदार ने मामले को और बढ़ने से रोकने के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं की और गाड़ी के पास वापस आ गए। लेकिन अभियुक्त संजय रावत का इरादा स्पष्ट रूप से मारपीट और गंभीर नुकसान पहुंचाना था। वह दोबारा गाड़ी के पास आया और फिर से उसी पीड़ित्त रिश्तेदार पर हमला किया। उसी समय, प्रार्थी के कुछ अन्य रिश्तेदार भी उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने यह सब देखा और बीच-बचाव करने के लिए आगे बढ़े और संजय रावत को रोकने का प्रयास किया।

धारदार हथियारों से बेरहमी से मारने का आरोप
यह देखकर, अभियुक्त संजय रावत, जिसका घर घटनास्थल से मात्र कुछ ही फीट की दूरी पर स्थित है, ने तुरंत अपने दोस्तों और घर के लड़कों को बुला लिया। कुछ ही क्षणों में, लगभग 8 से 10 अन्य व्यक्तिों ने लोहे की रॉडों, धारदार चाकुओं और नुकीले कड़ों से उनपर और उनके रिश्तेदारों पर बेरहमी से वार किए । आरोप है कि आरोपियों का उद्देश्य केवल चोट पहुंचाना नहीं, बल्कि उनकी हत्या करना था जिसमें अभियुक्तों ने घातक हथियारों का इस्तेमाल किया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए।

एक कार को तोड़ने दूसरी को जबरन घर में रखने का आरोप
इतना ही नहीं आरोप है कि उपरोक्त लोगो ने पीड़ित की कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और दूसरी हाल ही निकली गई नई कार ALTO को अपने घर के अन्दर ले गए और कार में रक्खे कागजात, गाड़ी की एक्स्ट्रा चाबी, उमसे रखी नगदी 6000 हजार रुपये चुरा लिए। मामले में पीडित ने पुलिस को अभियुक्त संजय रावत पुत्र मोहन सिंह रावत, निवासी मोनाल एनक्लेव बंजारावाला, तथा उनके साथ आए प्रशांत पंचुरी, साहिल रावत (अक्कू) पुत्र रंजित रावत, व काव्य पुत्र संजय रावत तथा उनके अन्य कई साथी समस्त निवासी मोनाल एन्क्लेव, बंजारावाला देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को लिया कब्जे में
दो पक्षों में हुई इस मारपीट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.एसएसपी अजय सिंह ने बताया घटना के संबंध मे दोनों पक्षों ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी है. जिस पर मुकदमा पंजीकृत किये गए हैं. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लिया गया है. घटना के सभी पहलुओं की जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा.

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment