देहरादून, : राजधानी के एक बड़े अस्पताल में एक नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। अस्पताल में एक अटेंडेंट ने नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने उसे थप्पड़ मार दिए।
वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टाफ नर्स अटेंडेंट को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही हैं। अटेंडेंट माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है।
पुलिस के हवाले किया गया आरोपी
आरोपी अटेंडेंट को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अटेंडेंट पर आरोप है कि वह ड्यूटी में तैनात महिला स्टाफ कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करता था।





