---Advertisement---

थाना पटेल नगर छेत्र बना फर्जी कॉल सेंटरो का अड्डा।

By: Mr Rahim

On: Thursday, February 20, 2025 7:30 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

दो दिन पहले ही भारत न्यूज़ फर्स्ट ने खबर चलाई थी की देहरादून मे कई फर्जी कॉल सेंटर खुल गए है।

सूत्रों से जो जानकारी मिली थी उसकी जांच जब की गई तो शिमला बाईपास के आस पास ही रात मे बिना कम्पनी के नाम का बोर्ड लगाए काल सेंटरो का संचालन किया जा रहा है जहाँ विदेशियों के साथ ठगी को अंजाम दिया जा रहा है और पैसो के लालच मे युवक युवतियाँ भी इनके चंगुल मे फस जाते है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिमला बाईपास चौक से सटे हुए ब्लीस ट्रेवल्स, शुभ इनफ़ो टैक, ऐ एस ट्रेवल्स नाम से ऐसे फर्जी कॉल सेंटर चल रहे है जानकारी को पुख्ता करने के लिए इनकी जाँच आवश्यक है

एसटीअफ या थाने की पुलिस इनकी जाँच करे जिससे सब साफ साफ पता चल सके और सबके सामने आये।

परसो ही एसटीअफ की टीम द्वारा फर्जी कॉल सेंटर का भांडा फोड़ किया गया है।

अब देखना ये है की इनकी जाँच कब होंगी सिर्फ इतने ही नही अन्य भी कई फर्जी कॉल सेंटर है जिनका खुलासा जल्द किया जायेगा।

यदि इनकी जाँच ना की गई तो भारत न्यूज़ फर्स्ट की टीम एसएसपी अजय सिंह जी को इस सम्बन्ध मे मिलकर अवगत कराएगी और कार्यवाही की मांग करेगी।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment