---Advertisement---

देहरादून जिला अधिकारी ने परसो किया सील दो दिन मे ही निकल गई सील की क़ील!

By: Mr Rahim

On: Wednesday, February 19, 2025 8:46 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून मे रविवार रात को बड़ी खबर सुर्खियों मे आई बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला अधिकारी सवीन बंसल ने शहर के दो बड़े क्लब रोमिओ लेन और सर्किल बार को सील कर दिया कारण बताया गया की रात्रि 12 बजे के बाद भी वहा शराब प्रदान की जा रही है और रात्रि 2 बजे तक पार्टी कराई जा रही है।

ये जिला अधिकारी की बड़ी कार्यवाही थी जिसकी सराहना आम लोगो द्वारा की गई।

कुछ महीने पहले ही ओ0एन0 जी0सी चौक पर हुए हादसे मे 6 युवाओं ने जान गवा दी थी जिसके बाद प्रशासन ने आदेश दिए थे की 11 बजे के बाद कही भी शराब का सेवन नही कराया जायेगा।

लेकिन जिला अधिकारी के आदेशों को आबकारी विभाग ने कूड़ा समझते हुए रोमियो लेन क्लब को सील मुक्त करने के आदेश कर दिए।

अब सवाल ये खड़ा होता है की आखिर ऐसा क्या खेल हुआ की दो दिन के भीतर ही रोमियो लेन दोबारा खोल दिया गया।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार किसी बड़े अधिकारी और नेता की गुप्त साझेदारी भी रोमियो लेन मे है जिसकी पड़ताल मे भारत न्यूज़ फर्स्ट लगा है।

और पुख्ता जानकारी मिलते ही इसका खुलासा भारत न्यूज़ फर्स्ट करेगा।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment