---Advertisement---

RTO शैलेश तिवारी के आदेश पर चलाया चैकिंग अभियान , कर दिए चालान

By: Mr Rahim

On: Saturday, February 15, 2025 1:25 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून

शहर में एआरटीओ के नेतृत्व में चलाया गया अभियान, 03 टीमों द्वारा की गयी कार्यवाही

आरटीओ शैलेश तिवारी के निर्देशों पर एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक 14-02-2025 एवं आज दिनांक 15-02-2025 को सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान में परिवहन उप निरीक्षक आनन्द रतूड़ी व शशिकान्त तेंगवाल भी सम्मिलित थे।
अभियान के दौरान उनके द्वारा आढ़त बाजार, सब्जी मण्डी, रायपुर रोड़ आदि क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया।

संभागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून शैलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि कार्यालय को कई स्तरों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ई-ऑटो आदि वाहनों में चालकों द्वारा सवारियों के स्थान पर माल ढोया जा रहा है। यात्री वाहनों का पंजीयन केवल यात्रियों के परिवहन हेतु किया जाता है तथा इसी हेतु वाहनों को परमिट भी दिया जाता है। यात्री वाहनों में माल ढोना मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-66 एवं धारा-39 का उल्लंघन है।

अभियान के दौरान यात्री वाहनों में यात्रियों के स्थान पर माल ढोते पाये जाने पर 23 वाहनों के चालान किये गये। एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेन्द्र विराटिया द्वारा मौके पर वाहन चालकों को भविष्य के लिए सचेत भी किया गया।

नियम विरूद्ध संचालित यात्री वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही :

आरटीओ शैलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि यात्री में नियम विरूद्ध माल का परिवहन करते पाये जाने पर परमिट की शर्तों का उल्लंघन एवं पंजीयन के विरूद्ध वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन स्वामी से रू0 5000-00 जुर्माना जमा कराया जायेगा। इसके अलावा वाहन के पंजीयन व परमिट के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकती है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment