---Advertisement---

SSP अजय सिंह की सटीक जानकारी पर, राजपुर पुलिस ने दबोची इम्पोर्टेड शराब

By: Mr Rahim

On: Thursday, December 26, 2024 10:46 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: दून पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की शराब

*आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत दून पुलिस की बडी कार्यवाही।*

*भारी मात्रा में विदेशी/इम्पोर्टेड शराब का जखीरा किया बरामद।*

*एसएसपी दून की गोपनीय सटीक जानकारी पर दून पुलिस ने राजपुर स्थित फ्लैट पर रेड मारकर फ्लैट से 16 पेटी (कुल 181 बोतले) इम्पोर्टेड शराब की बरामद।*

 

*थाना राजपुर ।*

आगामी नगर निकाय चुनाव तथा नव वर्ष/विन्टर कार्निवाल में अवैध शराब की तस्करी/भण्डारण की सम्भावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/भण्डारण पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र मे अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/भण्डारण में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। है।

उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेंत्रों में ऐसे अभियुक्तों के चिन्हिकरण/धरपकड हेतु लगातार सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर थाना राजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर अभिनय चौधरी के नेतृत्व में राजपुर क्षेत्रान्तर्गत प्लॉट नंबर 5 ,शिप्रा विहार, कैनाल रोड उक्त फ्लैट में बनाये गये अवैध शराब के गोदाम पर छापा मारते हुए वहां से 16 पेटी (कुल 181 बोतल ) अवैध इम्पोर्टेड शराब बरामद की। जिसमें से कुछ शराब की बोतलें हरियाणा मार्का भी थी। पुलिस द्वारा फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मु0अ0सं0: 284/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*बरामदगी:*
01: 16 पेटी (कुल 181 बोतले) इम्पोर्टेड शराब
(अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रू0)

*पुलिस टीम:*
01- अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर
02-उ0नि0 पीडी भट्ट थानाध्यक्ष राजपुर
03- उ0नि0 बलबीर रावत
04-कां0 नीरज कुमार
05-कां0 ललित रावत
06-कां0 रोहित
07-कां0 रंजीत

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment