---Advertisement---

उत्तराखंड आबकारी विभाग मे सरकार का नही, AT का शासन?

By: Mr Rahim

On: Thursday, April 3, 2025 7:17 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

यूपी का एक AT नाम का आदमी सरकार के संरक्षण में देहरादून, डालनवाला स्थित एक घर में बैठे हैं और वसूली का काम कर रहे हैं उस घर से पूरा आबकारी विभाग चल रहा है, जहाँ एक प्राइवेट आदमी के घर में आबकारी के आला अधिकारी चरण बंधना करने आते रहते हैं, जिसमें IAS सेमवाल जी भी एक कठपुतली की तरह AT के इशारे में भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उत्तराखंड के बड़े-बड़े व्यपारियों का काम ताक़त से खत्म करवा कर खुद बाहर के लोग उत्तराखंड में अपने लोगों का काम छीन कर अपना वर्चस्व बना रहे हैं।

ये सब एक वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता के करीबी द्वारा  कुछ दिन पहले पूरा पोस्टर बनाकर अपने फेसबुक पेज पर डाला गया जो अगले दिन गायब हो गया मतलब डिलीट कर दिया गया जिसका प्रमाण भी भारत न्यूज़ फर्स्ट के पास मौजूद है।

वहा से तो ना जाने कैसे सेटिंग गेटिंग से डिलीट हो गया या करा दिया गया लेकिन सवाल तो उठा

आखिर कौन है AT? इसकी जाँच मे भी भारत न्यूज़ फर्स्ट की टीम लगी हुई है और जल्द ही इसका भी खुलासा किया जायेगा क्या सेमवाल जी देगे जवाब?

 

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Leave a Comment