हरिद्वार: शेयर बाजार में निवेश के दौरान हुए भारी नुकसान ने एक इंजीनियर की जिंदगी छीन ली। आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवाद से परेशान एक केमिकल इंजीनियर ने बुधवार को हरिद्वार के अरिहंत विहार क्षेत्र में खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, युवक ने खुद को धुएं से भरे कमरे में बंद कर आत्महत्या की।
घटना की जानकारी देते हुए कनखल थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लव कुमार निवासी अरिहंत विहार के रूप में हुई है। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि वह आर्थिक तंगी और संपत्ति विवाद के चलते यह कदम उठा रहा है।
कमरे में जलाया हीटर, फैला धुआं
पुलिस जांच में सामने आया कि लव कुमार ने पहले कमरे में रखा हीटर जलाया और फिर उस पर कोयला रखकर धुआं फैला दिया। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ घंटे बाद जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो कमरा पूरी तरह धुएं से भरा हुआ था और लव बेहोश पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पत्नी को भेजा था आखिरी संदेश
पुलिस के अनुसार, घटना से पहले लव कुमार ने अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजा था, जिसमें उसने कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से सुसाइड करने की बात लिखी थी। संदेश पढ़ने के बाद उसकी पत्नी ने कई बार कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का पता चला।
शेयर बाजार में नुकसान के बाद शुरू की शराबखोरी
जांच में पता चला कि लव कुमार शेयर बाजार में निवेश कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसे भारी नुकसान हुआ था। इसी तनाव में उसने शराब पीना शुरू कर दिया था। लगातार बढ़ते झगड़ों के कारण उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। पुलिस के मुताबिक, आर्थिक संकट और पारिवारिक तनाव ने मिलकर उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में आर्थिक तनाव और मानसिक अवसाद आत्महत्या की प्रमुख वजहें सामने आ रही हैं।





