---Advertisement---

उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल बढ़ाया देश और राज्य का मान

By: Mr Rahim

On: Thursday, April 10, 2025 5:57 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल बढ़ाया देश और राज्य का मान।
प्रतापनगर क्षेत्र की बेटी कुमारी वंदना कंडियाल का हुआ जापान के लिए चयन।क्षेत्र में खुशी की लहर।
कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से लर्नेट स्किल्स लिमिटेड निजी संस्थान के सहयोग से TITP कार्यक्रम के अंतर्गत टिहरी जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र के दूरस्थ गांव बुढ़कोट की बालिका कुमारी वंदना कंडियाल का चयन जापान में हेल्थ केयर सेक्टर में हेल्थ केयर वर्कर के तौर पर हुआ है।

दरअसल TITP कार्यक्रम एक कौशल विकास के क्षेत्र में एक लैंग्वेज स्किल्स कार्यक्रम है।जिसमें छात्र छात्राएं जापानी भाषा में दक्ष हासिल कर जापान जैसे देश में आकर्षक वेतन पर चयन पा रही है।

इसी कड़ी में बुधवार को  कुमारी वंदना कंडियाल के गांव के ही इंटरमीडिएट कॉलेज में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापनगर क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ,युवा नेता डॉ भान सिंह नेगी की उपस्थिति रही।विशिष्ट अतिथि के रूप में लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रमुख  रमेश पेटवाल उपस्थित रहे।

प्रमुख अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में लंबगांव थाने के थानाध्यक्ष  धर्मेंद्र रौतेला उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य  आशीष कुमार भी उपस्थित रहे। ओवरसीज प्लेसमेंट के प्रोजेक्ट मैनेजर  उमाशंकर उनियाल,और नर्सिंग अधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता  अंकित भट्ट जी उपस्थित रहे।
कुमारी वंदना से पहले भी learnet स्किल्स limited ke सहयोग से तमाम छात्र छात्राएं आज जापान जैसे देश में अपने देश का नाम और क्षेत्र का नाम आगे बढ़ा रही है।
TITP कार्यक्रम रोजगार की दृष्टि से पहाड़ के छात्र छात्राओं के लिए एक नया आयाम स्थापित कर रहा है।
आपको बता दे कि TITP कार्यक्रम देहरादून में एक मात्र निजी संस्थान लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के माध्यम से संचालित हो रहा है।जिसमें छात्र छात्राओं को कोर्स के दौरान सरकार की तरफ से ऋण सुविधा और सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

TITP कार्यक्रम में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।
इच्छुक छात्र छात्राएं संस्थान में विजिट कर सकते है।
संस्थान का पता
लर्नेट स्किल्स लिमिटेड
ओल्ड सर्वे रोड नियर यूरो किड्स स्कूल
देहरादून।

कुमारी वंदना कंडियाल को पूरे इन्फो उत्तराखंड परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment