उत्तराखंड: उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है, वही मैदानी इलाकों में शीतलहर के आसार रहेंगे।
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने भयंकर ठंड पड़ने वाली है। विभाग ने आज सुबह और शाम को मैदानी इलाकों देहरादून और हल्द्वानी में पारा गिरने और शीतलहर की आशंका जताई है वही पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ठंड का इजाफा हो सकता है। जानकारी के अनुसार उच्च हिमालय इलाको में पारा माइनस 12 डिग्री तक पहुंच चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। आज तीन जिलों उत्तरकाशी , चमोली , एवं पिथौरागढ़ में कही कही हल्की बारिश होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ पाला पड़ेगा जिससे सुबह सड़कों में फिसलन देखने को मिल सकती है। धुंध और प्रदूषण के कारण शहरों में वायु गुणवत्ता खराब रहने की संभावना है।
तापमान गिरने की संभावनाएं
मौसम निदेशक डॉ सीएस तोमर ने बताया कि राज्य में मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पार्वती इलाकों में बद्रीनाथ में न्यूनतम तापमान लगभग जीरो डिग्री सेल्सियस होगा , जबकि केदारनाथ में -12 सेल्सियस तक गिरने की आशंका है। 3200 फीट और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है ।
पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटक , मौसम अपडेट लगातार देखें और गर्म कपड़े , थर्मल , दस्ताने , टोपी आदि साथ रखने की सलाह दी गई है। वाहन चालकों को पाले और धुंध के कारण सतर्क रहने के निर्देश है। उत्तराखंड में अगले दो से तीन दिन तक मौसम ठंडा रहने की संभावना है।





