देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) ने ‘उत्तराखंड प्रीमियर लीग’ के अगले सीजन यानी UPL 2 की घोषणा कर दी है। इस सीजन की शुरुआत 23 सितंबर से होगी, जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों के मैच खेले जाएंगे।
महिला और पुरुष वर्ग के मैच
महिला वर्ग के मैच 23 सितंबर से 27 सितंबर तक खेले जाएंगे, जबकि पुरुष वर्ग के मैच 27 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेंगे। इस सीजन में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, जिनमें देहरादून वॉरियर्स, हरिद्वार स्प्रिंग, अलमास नैनीताल टाइगर्स, पिथौरागढ़ हरिकेनस, ऋषिकेश फॉल्कंस और टिहरी टाइटंस शामिल हैं।
पुरस्कार राशि
इस सीजन में कुल 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। पुरुष विजेता टीम को 25 लाख रुपये और महिला विजेता टीम को 7 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।*बड़े आयोजन*इस सीजन में तीन बड़े आयोजन होंगे, जिनमें ओपनिंग सेरेमनी, महिला वर्ग का फाइनल और पुरुष वर्ग का फाइनल शामिल है। इन आयोजनों में देश के नामचीन बॉलीवुड और संगीत जगत के चेहरे शामिल होंगे।
तैयारियां जोरों पर
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजक एसएसपार्क स्पोर्ट्स मैनेजमेंट टीम तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि, मौसम के कारण कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आयोजकों का कहना है कि वे मैचों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए तैयार हैं।





