उत्तराखंड : गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में उत्तराखंड के लोग भी शामिल है। घटना में मारे गए 5 पर्यटकों में से चार दिल्ली के थे। यह हादसा बर्च बाय रोमिया लेन नाइट क्लब में हुआ।
शनिवार को गोवा के अपोर्रा स्थित बर्च बाय रोमियो नाइट क्लब में अचानक भीषण आग आग लग गई । इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई। जिसमें से 5 लोग उत्तराखंड के बताए जा रहे हैं।

राज्यों में पहुंचेंगे शव
मृतकों के परिवारों में मातम का माहौल है। आज मृतकों के शव उनके गृह राज्यों में पहुंचने की संभावना है। जारी सूची के अनुसार, 25 मृतकों में से 20 नाइट क्लब के कर्मचारी थे , जिनमें उत्तराखंड के 5, नेपाल के 4, झारखंड और असम के 3-3, महाराष्ट्र और यूपी के 2-2 और पश्चिम बंगाल का 1 व्यक्ति शामिल है। उत्तराखंड के जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान जितेंद्र सिंह, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमित नेगी और मनीष सिंह के रूप में हुई है।
हादसे की खबर मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात की और उत्तराखंड के प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की पहचान, उपचार, आर्थिक सहायता और अन्य औपचारिकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।
गोवा के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी घायलों और प्रभावित परिवारों को पूरी चिकित्सा और प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने भी अपने सभी विभागों को इस घटना पर लगातार नजर रखने को कहा है। राज्य सरकार गोवा प्रशासन के संपर्क में है।





