अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 27 सितंबर को होने वाले इस चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वार्षिकोत्सव और चुनाव की तैयारियां
चुनाव से पहले 24 सितंबर को विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन छात्र कल्याण अधिष्ठाता या उनका प्रतिनिधि छात्र संघ चुनाव की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
कब होगा नामांकन और मतदान
25 सितंबर को छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 सितंबर को परिसर में एक आम सभा का आयोजन होगा, जिसमें प्रत्याशी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। 27 सितंबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा, और उसी दिन दोपहर बाद 3 बजे से मतगणना की जाएगी।
क्या है चुनाव प्रक्रिया
परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट ने बताया कि छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी और विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार ही संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी।





