देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनविरोधी नीतियों और युवाओं की अनदेखी को उजागर करते हुए एक गीत लॉन्च किया है। इस गीत में कहा गया है –
“जब-जब धामी डरता है, पुलिस को आगे करता है,
जब-जब धामी डरता है, हिंदू–मुस्लिम करता है।”
इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि धामी सरकार युवाओं और बेरोजगारों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है। “एक ओर प्रदेश के लाखों युवा रोजगार के इंतजार में हैं और दूसरी ओर पेपर लीक जैसी घटनाओं ने उनके सपनों को तोड़कर रख दिया है। सरकार नकल और भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।”
कांग्रेस का यह गीत प्रदेश की जनता की पीड़ा और युवाओं की आवाज़ है, जो धामी सरकार की नाकामी को स्पष्ट करता है।





