---Advertisement---

UKSSSC पेपर लीक विरोध: डीएम-एसएसपी पहुंचे धरनास्थल,आश्वासन दिया लेकिन प्रदर्शन जारी

By: Neetu Bhati

On: Saturday, September 27, 2025 6:31 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: UKSSSC परीक्षा के पेपर लीक के आरोपों पर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे युवाओं से बातचीत करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह धरनास्थल पर पहुंचे। लेकिन उनके आने से युवा संतुष्ट नहीं हुए—उनका कहना था कि अब तक दिए गए आश्वासनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड के युवा धरने पर उतर चुके हैं।जिसके चलते शुक्रवार को परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह खुद धरनास्थल पहुंच कर युवाओं को सरकार की तरफ से समझाने और बात चित करने पहुंचे। ये बात चित एक घंटे तक चली थी, युवाओं ने डीएम और एसएसपी की बातें तो सुनी लेकिन उनकी बातों को माना नहीं।

आश्वाशन से किया इंकार

धरनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसएसपी की बात चित युवाओं से करीबन एक घंटे तक चली, लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे। युवाओं का साफ कहना था कि जब तक पेपर रद्द न किया जाए और मामले की सीबीआई जांच न हो, तब तक धरना जारी रहेगा। उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है।

बात चित के दौरान जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और एसआईटी की जांच के आदेश दे चुकी हैं और जितने भी लोग अभी तक इस मामले में आरोपी पाए गए थे उन सबके ऊपर मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की जा चुकी है। यह मामला अभी तक पेपर लीक का नहीं बल्कि नकल का बताया जा रहा है।आगे की भी जांच पूरे प्रदेश के सामने की जाएगी और निष्कर्ष रिपोर्ट सार्वजनिक होगी। साथ ही डीएम ने युवाओं से कहा कि अगर उन्हें कोई जानकारी हो, तो एसआईटी को उपलब्ध कराएँ।

एसएसपी अजय सिंह ने भी कहा कि युवाओं की आवाज़ और मांगो को माना जाएगा, लेकिन नियमों के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने युवाओं की तरफ से उठ रहे मुकदमा दर्ज के सवाल का भी जवाब देते हुए कहा कि मुकदमा हरिद्वार की जगह आयोग क्षेत्र रायपुर में इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि UKSSSC की मुख्यालय वहाँ रायपुर में है और जहां मुख्यालय होता है उसी क्षेत्र में मुकदमा दर्ज होता है।

युवाओं के साथ प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार ने निराशा जताई कि इस तरह की घटनाएँ बार-बार हो रही हैं, लेकिन जांच अधूरी रह जाती है। बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि आयोग की विश्वसनीयता अब खत्म हो चुकी है और सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पंवार ने कहा कि इस पेपर लीक मामले में उनका भी नाम घसीटा जा रहा है इसलिए वो भी चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई करे और जांच कि शुरुवात उनसे ही करी जाए ताकि सब कुछ साफ साफ पता चल सके।

युवाओं ने कहा कि उन्हें एसआईटी की जांच पर जरा भी भरोसा नहीं है जितनी बार भी ऐसी पेपर लीक की खबरें सामने आती है हर बार एसआईटी बनाई जाती हैं लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलता है।

धरने पर बैठे युवा अपनी मांगों से टस से मस नहीं हुए, युवाओं की मांग साफ है कि उन्हें इस पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच चाहिए इसके अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है। एक घंटे तक हुई इस बात चित के बाद डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह को वापस लौटना पड़ा।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment