---Advertisement---

UKSSSC परीक्षा पर फिर सवाल: बेरोजगार संघ का दावा – आधे घंटे बाद ही पूरा पेपर बाहर

By: Neetu Bhati

On: Monday, September 22, 2025 5:24 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षाओं की साख एक बार फिर सवालों के घेरे में है। रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर की गोपनीयता भंग होने का गंभीर आरोप सामने आया है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई और करीब 11:35 बजे ही उनके पास पूरा प्रश्नपत्र पहुंच गया था। संघ के मुताबिक परीक्षा समाप्त होने के बाद पेपर का मिलान भी किया गया, जिसमें कई प्रश्न बिल्कुल वही निकले।

बेरोजगार संघ का आरोप

संघ ने इसे भर्ती परीक्षाओं की गोपनीयता पर सीधा हमला बताया। प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि जब परीक्षा के दौरान ही पूरा पेपर बाहर आ सकता है, तो आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने भी कहा कि आयोग का दावा अब पूरी तरह संदिग्ध हो गया है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

पुराना विवाद फिर उठा

गौरतलब है कि इससे पहले भी UKSSSC की कई परीक्षाओं पर पेपर लीक के आरोप लग चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर आयोग की पारदर्शिता और निष्पक्षता को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

उच्चस्तरीय जांच की मांग

संघ ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे सोमवार सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड में एकत्र होकर सचिवालय का घेराव करें।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment