---Advertisement---

डिजिटल परिवर्तन पर पांच नवंबर से होगा दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

By: Mr Rahim

On: Monday, November 4, 2024 1:36 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

डिजिटल परिवर्तन पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पांच नवंबर से दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उच्च शिक्षा में तकनीकी एकीकरण विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे।

ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह के मुताबिक सम्मेलन के समापन सत्र में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। एआईयू के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि सम्मेलन में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी के समग्र एकीकरण पर विचार करने के साथ ही उसमें उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

तकनीकी एकीकरण न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाता है, बल्कि इसे व्यापक पहुंच, प्रभावी और उन्नत बनाता है। एआईयू के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने कहा, यह सम्मेलन उच्च शिक्षा को एक नया दृष्टिकोण और दिशा देने का प्रयास है। सम्मेलन में तीन प्रमुख सत्र होंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment