देहरादून: राजधानी देहरादून से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मरीज ने अस्पताल में तैनात महिला नर्स से अभद्रता करते हुए कहा “पांच हजार ले लो और मेरे साथ चलो”, जिसके बाद नर्स ने गुस्से में आकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
घटना का वीडियो राजधानी देहरादून का है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नर्स युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है। वहीं, वार्ड में मौजूद अन्य स्टाफ और मरीज दोनों को अलग करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
अभद्र टिप्पणी से नाराज हुई नर्स
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मरीज अस्पताल में भर्ती था और महिला नर्सों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसने पहले नर्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसके बाद उसने खुलेआम कहा
“पांच-दस हजार ले लो और मेरे साथ चलो।”यह सुनकर महिला नर्स भड़क गई और उसने गुस्से में युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए।
वीडियो वायरल, जनता ने दी नर्स को समर्थन
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
एक ओर लोग महिला स्टाफ की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं और इसे मनगढ़ंत बता रहे हैं।
हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।





