---Advertisement---

नई जगहों को खोजने का ट्रेंड…इंफ्लुएंसर्स ने ढूंढी दून की फूलों वाली गली, कैमरे में कैद किए नजारें

By: Mr Rahim

On: Thursday, April 10, 2025 3:18 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

सोशल मीडिया पर इन दिनों दून की छिपी खूबसूरत जगहों को खोजने का ट्रेंड है। खासकर युवा और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इन अनदेखी खूबसूरत जगहों को तलाश रहे हैं। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे है। इन्हीं में से एक फूल वाली गली भी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

इस गली की रील वायरल होते ही लोग बड़ी संख्या में इस जगह पहुंच रहे हैं और यहां के खूबसूरत नजारों को कैमरों में कैद कर रहे हैं।  पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर दून की छिपी खूबसूरत जगहें काफी वायरल हो रही है। इसमें से ज्यादातर वो जगह है जिन्हें दून में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। लेकिन, जैसे ही इन जगहों की रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों का ध्यान गया और देखते ही देखते ये शहर की नई चर्चित जगह बन गई।

Dehradun Phool Wali Gali Reel Viral Maldevta Social Media Influencers Unseen Places Watch Photos
देहरादून फूल वाली गली – फोटो :
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी इसी का फायदा उठाकर अलग-अलग ऐसी जगहों पर पहुंच रहे हैं और रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
Dehradun Phool Wali Gali Reel Viral Maldevta Social Media Influencers Unseen Places Watch Photos
देहरादून की फूल वाली गली – फोटो :
पिछले एक महीने से ही इसका ट्रेंड चला है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी तरह फूलों वाली गली के नाम से रील वायरल हुई। यह जगह कौलागढ़ में आईएचएम रोड पर है।
Dehradun Phool Wali Gali Reel Viral Maldevta Social Media Influencers Unseen Places Watch Photos
देहरादून फूल वाली गली – फोटो :

इस जगह को दूनवासी काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले मालदेवता के पास एक खाली जगह जहां साफ पानी भरा था, वो चंद्रताल के नाम से छाया था। यह नया ट्रेंड न केवल देहरादून की खूबसूरती को उजागर कर रहा है, बल्कि शहरवासियों को अपने ही शहर की अनदेखी जगहों को देखने का नया नजरिया दे रहा है।

Dehradun Phool Wali Gali Reel Viral Maldevta Social Media Influencers Unseen Places Watch Photos
देहरादून की फूल वाली गली – फोटो :
रील देखते ही बनी उत्कुसता : फूलों वाली गली के नाम से वायरल हो रही इस रील को देखकर युवाओं में इस जगह पहुंचने की उत्सुकता बन रही है। लोग सोशल मीडिया पर इस जगह के बारे में पता कर रहे है।
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment