देहरादून। सर्दियों के मौसम ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है, और इसके साथ ही सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। खासकर टमाटर और आलू की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी से आम जनता की रसोई का बजट बिगड़ गया है।
शादियों के सीजन में बढ़ी मांग, दामों में उछाल
नवंबर महीने से शादी-विवाह का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके चलते टमाटर की मांग में तेजी आई है। सिर्फ दो दिनों में ही टमाटर के दाम 20 रुपये प्रति किलो और आलू के दाम 5 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं।
जहां दो दिन पहले बाजार में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा था, वहीं अब इसकी कीमत 50 रुपये किलो तक पहुंच गई है। इसी तरह आलू की कीमत भी 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये किलो हो गई है।
क्यों बढ़े दाम?
आलू की नई फसल अभी बाजार में पूरी तरह नहीं आई है, जिसके चलते आपूर्ति घट गई है। वहीं, शादियों में टमाटर की बढ़ती मांग के कारण इसकी कीमत में तेज उछाल दर्ज किया गया है।
अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े
टमाटर और आलू के साथ ही अन्य सब्जियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। बाजार में
भिंडी – 60 रुपये किलो
करेला – 60 रुपये किलो
मटर – 120 रुपये किलो बिक रहा है।





