रामनगर : पीरूमदारा क्षेत्र के टांडा मल्लू में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। परिवार रिश्तेदार की शादी में गया, और इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में रखे असली जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार परिवार जब बारात से लौटकर घर पहुँचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखकर सबके होश उड़ गए। घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से लाखों के आभूषण व 30 हजार रुपये गायब थे।
नकली आभूषण पहनकर शादी में गई थीं महिलाएँ
पीड़ित रमेश चंद्र सुयाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वे परिवार के साथ अपने साले गौरव जोशी की शादी में गए थे। घर बंद करते समय उन्होंने मुख्य गेट और अंदरूनी दरवाजे पर ताला लगाया था।
शादी में उनकी पत्नी और सास नकली आभूषण पहनकर गई थीं, जबकि असली सोने के गहने घर की अलमारी में सुरक्षित रखे थे।चोरों ने उसी अलमारी को निशाना बनाकर सारा सामान चोरी कर लिया।
घर लौटकर टूटा ताला देख उड़े होश
गुरुवार सुबह जब रमेश सुयाल अपने बेटे के साथ घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था।अंदर जाकर देखा तो दूसरे दरवाजे का कुंडा उखड़ा हुआ था। चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर कीमती जेवर और नकदी उड़ा ली थी।
चौकी इंचार्ज वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
चोरों ने घर का कोना–कोना खंगाला, मिठाई तक खा गए
पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरों ने केवल जेवर ही नहीं, बल्कि शादी के लिए खरीदे गए सूट , कंबल बेटे की पॉलीटेक्निक की किताबें और यहां तक कि फ्रिज में रखी मिठाई भी सब ले गए या खा गए।
जानकारी के अनुसार रमेश सुयाल ढिकुली के एक होटल में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि घर आबादी के पास ही है, फिर भी इतनी बड़ी चोरी हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त पर उठाए सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नियमित गश्त नहीं होती, जिस कारण इस तरह की घटनाएँ बढ़ रही हैं। लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।





