---Advertisement---

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी कैंची धाम के दर्शन, नैनीताल प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

By: Neetu Bhati

On: Monday, November 3, 2025 8:18 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: देश-विदेश में प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज के अनुयायियों की सूची में जल्द एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय कुमाऊं दौरे के दौरान 4 नवंबर को कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगी।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

दो दिवसीय कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

राष्ट्रपति मुर्मु 3 नवंबर से 4 नवंबर तक जनपद नैनीताल के दौरे पर रहेंगी।
3 नवंबर को दोपहर 3:05 बजे राष्ट्रपति जीटीसी हेलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर 4:10 बजे हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पर पहुंचेंगी। वहां से वह कार द्वारा राजभवन, नैनीताल जाएंगी।
शाम को राष्ट्रपति राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष समारोह में भाग लेंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी।

4 नवंबर का कार्यक्रम

अगले दिन, 4 नवंबर की सुबह राष्ट्रपति राजभवन, नैनीताल के मुख्य द्वार का शिलान्यास करेंगी। इसके बाद वे सुबह 10:05 से 10:35 बजे तक कैंची धाम आश्रम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी।

दर्शन के बाद राष्ट्रपति 11:15 बजे कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल पहुंचेंगी और दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित भी करेंगी।

इसके बाद दोपहर 12:25 बजे राष्ट्रपति दुबारा राजभवन, नैनीताल लौटेंगी और 2:30 बजे हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगी।
हल्द्वानी से 4:00 बजे राष्ट्रपति बरेली हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगी।

प्रशासन की तैयारियां पूरी

अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों के लिए विस्तृत सुरक्षा और प्रोटोकॉल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि राष्ट्रपति के प्रवास में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment