---Advertisement---

ऋषिकेश में दूध बेचकर लौट रहे बुजुर्ग से लूट,24 घंटे में पकड़े गए चार आरोपी

By: Neetu Bhati

On: Thursday, November 20, 2025 11:43 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून। ऋषिकेश में एक बुजुर्ग से हुई लूट की वारदात को दून पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गए 10 हजार रुपये की पूरी रकम भी बरामद कर ली है।

कैसे हुई लूट की वारदात

सूत्रों के मुताबिक, सात मोड़ गिजरेड़ा निवासी गुलाम रसूल 17 नवंबर की शाम दूध बेचकर घर लौट रहे थे।सरकारी अस्पताल के पास बाल्मीकि बस्ती रोड पर वह सड़क किनारे बैठकर पैसे गिन रहे थे कि तभी चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे।आरोपियों ने बुजुर्ग को धक्का-मुक्की और मारपीट कर पर्स और 10,000 रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने अगले दिन, 18 नवंबर को कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश, बनी विशेष जांच टीम

लूट की गंभीर घटना को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने मामले का जल्द खुलासा करने और अभियुक्तों को पकड़ने के आदेश दिए।
इसके बाद कोतवाली ऋषिकेश की एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने तकनीकी और स्थानीय इनपुट के आधार पर तलाशी शुरू की।

एम्स रोड से चारों आरोपी गिरफ्तार

19 नवंबर को पुलिस टीम ने एम्स रोड से सभी चार आरोपियों को दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमन भंडारी,कैलाश,पंकज सिंह, आकाश उर्फ गोलू है।पुलिस के अनुसार सभी आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ चोरी और अन्य अपराधों के कई केस पहले से दर्ज हैं।पुलिस ने बताया कि बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद अब मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment