---Advertisement---

श्री पंचायती हनुमान मंदिर में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में चल रही श्री मद भागवत कथा का आयोजन

By: Mr Rahim

On: Monday, September 16, 2024 10:13 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

पटेल नगर स्थित श्री पंचायती हनुमान मंदिर में छटे दिन की कथा में चीर हरण प्रसंग के बारे में विस्तार से बताया गया

 

देहरादून पटेल नगर स्थित ओम में चीर हरण प्रसंग में कथा व्यास आचार्य श्री गिरीशानंद सेमवाल जी ने बताया की जब तक जीव का ध्यान अपने वस्त्रों पर रहेगा तब तक आत्म साक्षात्कार होने वाला नही हे भगवान ने गोपियों के साथ रास रचाया हे। शरीरों का मिलना रास नहीं बल्कि आत्मा और परमात्मा का मिलन ही रास हे । हम सब तो गोपियां हे पुरुष तो केवल परमात्मा हे।श्री कृष्ण रुक्मणि मंगल में बच्चों की बहुत सुंदर झांकी ने सबका मन मोह लिया सभी भक्तो के सुंदर नृत्य ने कथा में चार चांद लगा दिए।

कथा में अपार जन समूह के साथ सभी माताओं बहिनों का बड़ा उत्साह देखने को मिला ।
कथा की आयोजक एवम मंदिर की अध्यक्ष  मति इंदु बाला जी ने सभी बहिनों का खूब उत्साह बढ़ाया॥

कथा में श्री ललित शर्मा जी, श्री उमाशंकर शर्मा जी, श्री मनमोहन शर्मा जी,  सुनीता जी, बाला देवी, माया देवी, तुलसा रानी, इंदु कश्यप, श्री राज पाल जी, पूजा ज्वेलर्स, परम शर्मा , गौरी शर्मा, गुड्डू पंडित, श्री बलराम जी उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment