देहरादून। राजधानी में आबकारी विभाग ने नकली सैन्य सप्लाई के नाम पर चल रहे शराब तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। देर रात कवाली रोड पर छापा मारते हुए टीम ने 10 पेटी शराब बरामद की, जिन पर “For Sale in Defence Only” और आर्मी के नाम वाले नकली लेबल चिपकाए गए थे। आरोप है कि इन्हीं फर्जी टैग्स की आड़ में शराब को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था।
छापेमारी की कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए टीम सुबह अधोईवाला के एक घर पर पहुंची। यह घर गुप्त गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। यहाँ से 13 और पेटियाँ शराब की मिलीं, जिन पर भी वही फर्जी लेबल लगे हुए थे।
तस्करी का तरीका
अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह असली शराब को मेरठ और अन्य शहरों से मंगाकर उस पर नकली सैन्य स्टिकर लगाता था, फिर देहरादून में शादी-पार्टियों में महंगे दामों में खपाता था।
विभाग ने मौके से वकील अहमद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और आगे की जांच में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शराब असली होने के बावजूद लेबल पूरी तरह फर्जी पाए गए हैं।





