---Advertisement---

दिल्ली विस्फोट के बाद दून पुलिस अलर्ट, पीएसी के साथ फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

By: Neetu Bhati

On: Thursday, November 13, 2025 8:11 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना के बाद प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिसके चलते में देहरादून में आमजन को सुरक्षा का भरोसा देने और सतर्कता का संदेश फैलाने के लिए पुलिस ने बुधवार को शहर और अलग अलग क्षेत्रों में पीएसी के साथ फ्लैग मार्च किया।

पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत 12 नवंबर 2025 को प्रेमनगर, ऋषिकेश, पटेलनगर, कोतवाली और राजपुर क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए सतर्क रहने की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर अपुष्ट या भ्रामक सूचनाएं साझा न करने की सलाह दी। पुलिस ने यह भी कहा कि आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी सीमावर्ती चेकपोस्टों और आंतरिक मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की गहन जांच कर रही है। वहीं, भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मॉल में बीडीएस और डॉग स्क्वाड की मदद से लगातार जांच की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाए रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment