चमोली । दिल्ली में लालकिले के पास हुए भीषण कार धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद विशेष रूप से बदरीनाथ धाम की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार पहुंच रही है।
बदरीनाथ में असम राइफल और बम निरोधक दस्ता तैनात
उत्तराखंड पुलिस ने बदरीनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। असम राइफल की टीम को बदरीनाथ में तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते (BDS) और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) की सात सदस्यीय टीम मंगलवार को धाम पहुंची है।
एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर चौकसी बरती जा रही है।
चारधाम में सिर्फ बदरीनाथ खुला, श्रद्धालुओं की भीड़ जारी
दरअसल चारधाम में से केवल बदरीनाथ धाम ही अभी दर्शन के लिए खुला है। यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं।बदरीनाथ के कपाट 25 नवंबर को बंद होने वाले हैं, लेकिन तब तक यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि “श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार और समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन और समिति के बीच बेहतर समन्वय के तहत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है।





