---Advertisement---

रजत जयंती समारोह की तैयारियां तेज,प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

By: Neetu Bhati

On: Friday, October 31, 2025 5:38 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर राजधानी देहरादून में तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। गुरुवार देर शाम गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इतिहासिक रजत जयंती समारोह में किसी प्रकार की लापरवाही या कमी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यों को समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मुख्य पंडाल, मंच डिजाइन, बैकड्रॉप और लेआउट प्लान का निरीक्षण किया और इंजीनियरों से सुझाव लेकर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, मीडिया जोन, दर्शक दीर्घा, और आम जनता के प्रवेश-निकास मार्ग की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

इसके अलावा पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन, आपात सेवाएं और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी संबंधित विभागों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सभी विभागों के बीच समन्वय और संचार तंत्र को मजबूत रखना बेहद जरूरी है, ताकि कार्यक्रम का संचालन निर्बाध रूप से किया जा सके। वहीं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मीडिया प्रबंधन और सूचना प्रसारण से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और समारोह को सुगठित एवं दर्शनीय रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी, सहायक निदेशक बद्री चंद नेगी, व्यवस्था अधिकारी रामपाल रावत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment