देहरादून राजपुर रोड मे राज प्लाजा स्तिथ मोबाइल यूनिवर्स स्टोर जहाँ पर फोन और फोन से जुडी सभी चीज़े उचित दामों पर मिलती है।
इस स्टोर पर फिलहाल स्टोर बड़ा होने और इंस्टाग्राम पर दस हजार फॉलोवर्स पर होने की खुशी मे धमकेदार ऑफर जारी है जिसके चलते भारी छूट दी जा रही है।
बड़ा धमाका ऑफर
यदि आप 30 मई तक 10 हजार से ऊपर का कोई भी मोबाइल खरीदते है तो आप स्टोर की तरफ से जारी लक्की ड्रा का हिस्सा बन जायेगे जिसकी पर्ची पहले उठेगी उस कस्टमर को आई फोन 15 दूसरे स्थान वाले को सैमसंग A36 और तीसरे स्थान वाले को वीवो Y29 उपहार के रूप मे दिया जायेगा इस लक्की ड्रा के परिणाम सभी के सामने 5 जून को घोषित किये जायेगे।

ऑल ओवर इंडिया की आई डी से आप फाइनेंस करा सकते है मात्र 500 रुपए मे फोन ले जा सकते है और भी अनेको ऑफर जारी है जिनका पता आप स्टोर पर जाकर कर सकते है।





