देहरादून। राजधानी देहरादून में पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। राजपुर थाना प्रभारी को ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में एक्सीडेंट करने और अभद्र आचरण दिखाने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वीडियो हुआ वायरल, SSP ने लिया संज्ञान
मामला राजपुर रोड का है, जहां मंगलवार देर शाम थाना प्रभारी नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे और एक वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने रौब झाड़ने की भी कोशिश की। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो सामने आते ही SSP अजय सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया।
प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश
देहरादून पुलिस ने बताया कि यह सरकारी कर्मचारी का गलत आचरण है। SSP ने मामले में अभियोग पंजीकृत करने और जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं। साथ ही पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं।
निलंबित SO की जगह कालसी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। SSP ने साफ कहा है कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





