देहरादून:राजधानी देहरादून के प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति पर सुशोभित चांदी का नाग चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश और मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है। मंदिर समिति ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
कैसे हुई चोरी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात मंदिर परिसर से करीब 200 ग्राम वजनी चांदी का नाग गायब हो गया। सुबह जब पुजारी पूजा की तैयारी कर रहे थे, तब इसकी चोरी का पता चला। तत्काल मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की कार्रवाई
चोरी की घटना के बाद श्री टपकेसवा महादेव सेवादल के कार्यकारिणी सदस्य अनुभव अग्रवाल ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सेवादल के लोगो ने चोरी की घटना का पता लगाने के लिए मंदिर के सीसीटीवी की मदद से एक शख्स को चोरी के शक में पकड़ा है, जिसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
कैंट थानाध्यक्ष केसी भट्ट ने बताया कि जिस व्यक्ति को मंदिर परिसर ने पुलिस के हवाले किया है ,वह संदिग्ध है।मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। नाग की चोरी करने की तलाश करने और रिकवरी के लिए टीम गठित की गई है, ताकि नाग को भगवान शिव के मस्तक पर सुशोभित किया जा सके।





