देहरादून: त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही प्रदेश सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान चार दिनों तक उत्तराखंड रोडवेज दिल्ली, आगरा और बरेली के लिए दस अतिरिक्त बसें चलाएगा।
त्योहारों के दौरान बसों में स्वाभाविक रूप से यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज ने यह बड़ा फैसला लिया है। रोडवेज ग्रामीण डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने मंगलवार को हुई बैठक में निर्देश जारी किए कि देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली, आगरा और बरेली के लिए चार दिनों तक दस अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी।
जानकारी के अनुसार, ये बसें 18, 19, 24 और 25 अक्टूबर को चलाई जाएंगी, क्योंकि इन दिनों दिल्ली, आगरा और बरेली रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है।यह बसें सुबह से लेकर देर शाम तक उपलब्ध रहेंगी। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों की तकनीकी जांच और निरीक्षण पहले से ही कर लिया जाएगा।
त्योहारों के इन दिनों में बस सेवा संचालन के लिए रोडवेज ने सभी ड्राइवरों, कंडक्टरों, बस स्टेशन और वर्कशॉप कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं।
रोडवेज ग्रामीण डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने बताया कि स्टाफ की पूरी टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि कोई सेवा बाधित न हो। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सीटें पहले से बुक कर लें ताकि अंतिम समय पर परेशानी न हो।
परिवहन विभाग ने भी त्योहारों के मद्देनज़र रोडवेज के साथ-साथ निजी बस संचालकों को भी अतिरिक्त सेवाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आरटीओ संदीप सैनी ने इस संबंध में रोडवेज जीएम और निजी कंपनियों को पत्र भेजा है।





