---Advertisement---

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL

By: Veer Singh

On: Friday, May 9, 2025 7:41 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद पड़ोसी देश की तरफ से भारतीय शहरों को निशाना बनाने के नाकाम दुस्साहस के बाद तनाव चरम पर है। इस बात की संभावना पहले ही जताई जाने लगी थी कि आईपीएल को रद्द किया जा सकता है या फिर सस्पेंड कर दिया जा सकता है या फिर बाकी के मैचों को भारत से बाहर कराया जा सकता है।

पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। उसके बाद से ही संस्करण के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट चल रहा हो।

आईपीएल के सीजन-18 में अभी तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं लीग स्टेज के 12 मुकाबले बाकी है। 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाने थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, 25 मई को ईडन गार्डंस में फाइनल खेला जाना था।

आईपीएल का बाकी बचा हिस्सा कब खेला जाएगा? खेला जाएगा भी या नहीं? क्या कुछ खास स्टेडियमों में ही बाकी के मैच कराए जाएंगे या विदेश में शिफ्ट कराए जा सकते हैं? इस तरह के तमाम सवाल अभी भी बने हुए हैं। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर लीग अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो चुकी है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

May 8, 2025

May 8, 2025

May 7, 2025

May 6, 2025

May 3, 2025

May 3, 2025

Leave a Comment