उत्तराखंड: उत्तराखंड के हल्द्वानी बेस अस्पताल से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक मां अपने बीमार बेटे का इलाज कराने पहुंचती है लेकिन मां का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर ने उसके साथ अभद्रता और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये मामला हल्द्वानी के बेस अस्पताल का है। जब मां अपने बीमार बेटे का इलाज कराने अस्पताल के ओपीडी में पहुंची थी। लेकिन ज्यादा भीड़ और बच्चे की हालत बिगड़ने के कारण मां सीधे बच्चे को इमर्जेंसी वार्ड में लेकर जाती है। मां का आरोप है कि अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसके बच्चे को ओपीडी में दिखाने को कहा और उसके साथ अभद्र भाषा में बात भी करी। जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में मां डॉक्टर पर बच्चे का इलाज न करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का इल्जाम लगाती है। अस्पताल में मौजूद आ पास के लोग, मरीज और तीमारदार मामले को शांत कराने की कोशिश करते हैं। इस घटना वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर देते हैं। घटना के बाद से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं और स्टाफ के व्यवहार को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
घटना के बाद बेस अस्पताल के पीएमएम डॉ के.एस. दताल ने बताया कि महिला और डॉक्टर के बीच हुए विवाद की जानकारी मिलने के बाद पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।





