देहरादून। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने अहम भूमिका निभाई। उनके शानदार प्रदर्शन ने न केवल टीम इंडिया को चैंपियन बनाया, बल्कि पूरे उत्तराखंड को गर्व से भर दिया।

देहरादून में हुआ जोरदार स्वागत
विश्व कप जीतकर जब स्नेह राणा देहरादून लौटीं, तो एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग “भारत माता की जय” के नारे लगाते नजर आए। स्नेह ने कहा, “यह जीत पूरे देश की है। हमारी टीम की मेहनत और एकजुटता का परिणाम है कि हमने इतिहास रचा।”
परिवार में जश्न का माहौल
स्नेह के भाई कमल राणा ने बताया कि चोटिल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उनकी लगन और जज्बे ने भारत को विश्व विजेता बनाया। परिवार और पूरे देहरादून में जश्न का माहौल है।
मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई, किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। सीएम ने स्नेह को ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की और कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगी।
स्नेह राणा बोलीं – यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है
प्रोत्साहन राशि की घोषणा पर स्नेह ने कहा, “मैं राज्य सरकार और सभी समर्थकों की आभारी हूं। यह सम्मान मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा ताकि मैं आगे भी देश का नाम रोशन कर सकूं।





