देहरादून। देश की एकता और अखंडता के प्रतीक ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के मद्देनज़र देहरादून पुलिस ने आज के लिए यातायात डायवर्जन और पार्किंग की विशेष व्यवस्था जारी की है। कार्यक्रम का मुख्य रूट घंटाघर से लेकर चीडबाग तक रहेगा। इस दौरान कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा ताकि कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो सके। ये डायवर्जन सुबह 7: 30 बजे तक रहेगा।
मुख्य रूट:
घंटाघर → बिन्दाल कट → जीटीसी हेलीपैड → सीएसडी तिराहा → एनेक्सी तिराहा → शौर्य स्थल चीडबाग
ट्रैफिक डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्था:
घंटाघर से प्रस्थान के समय बिन्दाल कट से किसी भी वाहन को घंटाघर की ओर आने की अनुमति नहीं होगी।
दर्शनलाल चौक से घंटाघर जाने वाले वाहनों को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
टैगोर प्रभात कट पहुँचने पर वाटिका तिराहा और आकाशगंगा तिराहा से बिन्दाल की ओर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा और पोस्ट ऑफिस की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
जैसे ही रन का पिछला हिस्सा बिन्दाल कट पार करेगा, घंटाघर और किशननगर का ट्रैफिक सामान्य कर दिया जाएगा।
बिन्दाल कट से माल रोड की ओर कोई वाहन नहीं भेजा जाएगा। घंटाघर से कैंट जाने वाले वाहनों को किशननगर चौक की ओर भेजा जाएगा।
जीटीसी हेलीपैड पहुँचने पर सर्किट हाउस तिराहा से राजभवन और सीएसडी तिराहा की ओर ट्रैफिक रोका जाएगा।
सीएसडी तिराहा पास करने के बाद सर्किट हाउस से सीएसडी की ओर ट्रैफिक को जाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन सीएसडी से ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा।
दिलाराम चौक से कैंट जाने वाले वाहनों को कालीदास तिराहा से डायवर्ट कर कैंट की ओर भेजा जाएगा।
रन फॉर यूनिटी के चीडबाग पहुंचने पर एनेक्सी तिराहा और दिलाराम चौक से चीडबाग की ओर जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
ओरियंट चौक और दर्शनलाल चौक से ट्रैफिक समयानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
कार्यक्रम समाप्त होते ही सभी डायवर्जन प्वाइंट्स से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
पार्किंग पॉइंट्स:
- रेंजर्स ग्राउंड
- एमडीडीए पार्किंग, घंटाघर
डायवर्जन पॉइंट्स:
- दर्शनलाल चौक
- किशननगर चौक
- सर्किट हाउस तिराहा
- एनेक्सी तिराहा
- दिलाराम चौक पुलिस की अपील:
देहरादून पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि रन फॉर यूनिटी के दौरान प्रभावित मार्गों से बचें और वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें।
साथ ही नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि संभव हो तो दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक पुलिस को अपना सहयोग दें ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।





