---Advertisement---

रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आए तीन छात्र, दो की मौत, एक गंभीर

By: Neetu Bhati

On: Thursday, October 16, 2025 8:45 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

उत्तराखंड: रुड़की में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में रोडवेज बस की टक्कर से बीएसएम इंटर कॉलेज के दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब तीन छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक टेंपो को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही देहरादून डिपो की रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक हवा में उछल गई और तीनों छात्र सड़क पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। जब तक मदद पहुंची, तब तक एक छात्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाकी दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और छात्र ने दम तोड़ दिया। तीसरे छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान:

16 वर्षीय तेलूराम (उर्फ सूरज) पुत्र गुलाब सिंह, निवासी सालियर सहलापुर, कोतवाली गंगनहर

17 वर्षीय अमित, पुत्र रिंकू, निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर, थाना भगवानपुर

गंभीर रूप से घायल छात्र:

17 वर्षीय सोनी, पुत्र सुनील, निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर, भगवानपुर

बस चालक पर कार्रवाई शुरू
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस ने रोडवेज बस और बाइक को कब्जे में ले लिया है। बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment