देहरादून: राजधानी देहरादून से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। पोक्सो एक्ट के तहत एक साल पहले गिरफ्तार हुआ एक पिता अब जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अपनी ही नाबालिग बेटी को केस वापस लेने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने देहरादून स्थित नेहरू कॉलोनी थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने पिछले साल अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
हालांकि, आरोपी को अदालत से जमानत मिलने के बाद से ही वह पीड़िता और उसकी मां को लगातार धमकियां दे रहा है। आरोपी का दबाव है कि पीड़िता केस वापस ले ले, वरना गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।
पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में भी दर्ज कराई है। आयोग ने पुलिस को मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने और विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि लड़की की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ धारा 506 (आपराधिक धमकी) और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं और मामले की जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।
फिलहाल आरोपी पिता फरार है, और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।





