हरिद्वार: रोशनाबाद जिला कारागार से एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजयादशमी के अवसर पर कैदियों द्वारा मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण के पुतलों का दहन किया गया। खास बात यह रही कि रामलीला का मंचन भी जेल के अंदर कैदियों ने ही किया।
यह वीडियो हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद का है। जहां विजयादशमी पर कारागार आध्यात्मिक रंगों में रंग गया। जेल में पहले पांच दिनों तक चली इस रामलीला में कैदियों ने अलग-अलग किरदार निभाए और पूरी तरह धार्मिक एवं सांस्कृतिक रंग में डूबे नज़र आए।ओर विजयादशमी के दिन दशहरे पर जेल परिसर में मौजूद पुतलों का दहन किया गया।
खास बात यह रही कि इस पूरे कार्यकम का मंचन कैदियों द्वारा ही किया गया था।
इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियाँ कैदियों में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करती हैं। रामलीला के मंचन से कैदियों ने न केवल अभिनय कला दिखाई बल्कि समाज को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश भी दिया। अब इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।





