देहरादून। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस ने शहर में अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया। मुख्य सड़कों, फुटपाथों और बाजारों में मार्ग बाधित करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने 115 लोगों के चालान काटकर 28,750 रुपये जुर्माना वसूला, वहीं 25 अन्य लोगों पर कोर्ट चालान किया गया।

मुख्य मार्गों और फुटपाथों से हटाया गया अतिक्रमण
शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को देखते हुए पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी अभियान चलाने के आदेश दिए थे।

इसके बाद पुलिस टीमों ने मुख्य बाजार,प्रमुख सड़कें,फुटपाथ,सार्वजनिक स्थान।इन सभी जगहों पर दुकानों द्वारा बाहर सामान रखने, प्रतिबंधित स्थानों पर ठेली-फड़ लगाने और रास्ता घेरने वालों पर कार्रवाई की।
चालान और जुर्माने का विवरण
अभियान के दौरान की गई कार्रवाई इस प्रकार रही इसमें
81 पुलिस एक्ट के तहत चालान: 115
कुल वसूला गया जुर्माना: ₹28,750
83 पुलिस एक्ट में कोर्ट के लिए भेजे गए चालान: 25
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने कहा कि अतिक्रमण से न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।एसएसपी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए





