देहरादून: देहरादून में सोशल मीडिया पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने देर रात माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के नबी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। यह देखते ही पटेलनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पोस्ट हटवाई और आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान गुलशन (19 वर्ष), पुत्र वीर सिंह, निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर, देहरादून के रूप में हुई है। उसका मूल घर ग्राम सरोना, थाना बिलग्राम, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) बताया जा रहा है।
आपत्तिजनक टिप्पणी की जानकारी मिलते ही विशेष समुदाय के लोग पटेलनगर क्षेत्र में इकट्ठा होने लगे। हालात को देखते हुए पुलिस ने तत्काल भीड़ को शांत कराया और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया। इलाके में सघन कांबिंग की गई ताकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रहे।
SSP का बयान
एसएसपी देहरादून ने कहा, “सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले और अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”





