उत्तराखंड: किच्छा में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन किलो से ज्यादा अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बहेड़ी के रहने वाले हैं, जिनमें से एक कुख्यात गैंगस्टर सलीम बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि मंगलवार देर शाम किच्छा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इंस्पेक्टर एम.पी. सिंह के नेतृत्व में दरऊ चौकी क्षेत्र में दबिश दी थी। इसी दौरान टीम ने गिद्वपुरी मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लोर मिल के पास दो संदिग्ध युवकों को बाइक पर आते देखा था, जिसके बाद युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे लगते हैं,लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।
बाइक से मिली 3.08 किलो अफीम
पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली थी तो आरोपियों के पास से 3.08 किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सलीम और शेर मोहम्मद, निवासी ग्राम बहीपुर, थाना बहेड़ी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अफीम को बहेड़ी से लेकर आए थे और किच्छा में किसी व्यक्ति को इसकी सप्लाई करने वाले थे।
गिरफ्तार गैंगस्टर सलीम पर कई मामले दर्ज
एसएसपी ने बताया कि सलीम पर बहेड़ी थाने में गैंगस्टर एक्ट, 40 लाख की डकैती और अन्य गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसएसपी ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।





