---Advertisement---

उत्तराखंड आपदा पर पीएम मोदी का दौरा, आज जौलीग्रांट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

By: Neetu Bhati

On: Thursday, September 11, 2025 6:52 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: भारी बारिश और आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और फिर उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे।

पीएम मोदी उत्तराखंड में आज शाम जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर एमआई 17 हेलीकॉप्टर से आयेंगे और प्रभावित क्षेत्र उत्तरकाशी और चमोली जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बैठक लेंगे।

लगातार बारिश और भूस्खलन से राज्य को भारी नुकसान हुआ है। सड़कों, पुलों और गांवों की स्थिति बेहद गंभीर है। राहत व बचाव कार्य लगातार जारी हैं, लेकिन हालात काबू में लाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से विशेष राहत पैकेज की मांग की है। इस पैकेज के अंतर्गत राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 5,702 करोड़ की धन राशि की मांग की है।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए देहरादून और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट और हवाई मार्ग पर सेना और स्थानीय पुलिस सतर्क है।

आपदा प्रभावित इलाकों के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से राहत कार्यों में तेजी आएगी और केंद्र से पर्याप्त आर्थिक मदद मिल सकेगी।
राज्य सरकार भी इस दौरे को लेकर सक्रिय है और पीएम के सामने आपदा से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा रखने की तैयारी में है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment