प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर विश्व मानवाधिकार परिषद के फाउंडर चेयरमैन एम आर अंसारी ने पीयूष धीमान को देहरादून जिला अध्यक्ष की ज़िमेदारी सौंपी और आशा जताई की पीयूष धीमान संस्थान के मानको के अनुरूप कार्य करेंगे
पीयूष धीमान को जिलाध्यक्ष की ज़िमेदारी मिलते ही उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दोड़ गई
जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद उनके पास बधाई देने वालो की भीड़ लगी रही है।

जिला अध्यक्ष पीयूष धीमान ने प्रेस को बात करते हुए बताया कि हमारा संघठन आजाद रहने का अधिकार, अभिव्यक्ति की सवतंत्रता, क़ानून के सामने समानता, आर्थिक और सामाजिक अधिकारो के साथ साथ भोजन का अधिकार शिक्षा का अधिकार आदि संबंधो के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करता है और वर्षों से समाज कल्याण के लिए भी कार्य करता आ रहा है।





