---Advertisement---

प्रदेश के 58 थानों को कोतवाली बनाने का आदेश जारी, पदोन्नति की तैयारियां भी हुई शुरू , राजधानी के ये 7 थाने शामिल

By: Mr Rahim

On: Friday, April 25, 2025 7:51 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

प्रदेश के 58 थानों कोतवाली बनाने संबंधी आदेश शासन ने जारी कर दिए हैं। अब इन थानों में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी प्रभारी बनेगा। इसके साथ ही प्रदेश में एसएचओ स्तर यानि कोतवालियां कुल 112 हो गई हैं। इन थानों में राजधानी के भी सात थाने शामिल हैं।

बता दें कि पुलिस मुख्यालय की ओर से पिछले साल फरवरी में थानों को उच्चीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस पर गहन विचार विमर्श के बाद इसे कैबिनेट में लाया गया। इससे पहले खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी अध्यक्षता में गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी भी मिल गई।

पुलिस की ओर से इन थानों के उच्चीकरण करने के लिए चारधाम यात्रा, कानून व्यवस्था, अपराध और धरना प्रदर्शन का हवाला दिया था। अब बृहस्पतिवार को शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अब इन नए इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इससे प्रदेश के कई उन दरोगाओं को लाभ होगा जो लंबे समय से इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं।

ये थाने बने कोतवाली

जनपद देहरादून – नेहरू कॉलोनी, रायपुर, राजपुर, रायवाला, सहसपुर, कालसी, प्रेमनगर, चकराता

जनपद हरिद्वार – श्यामपुर, कनखल, पथरी, बहादराबाद, भगवानपुर, झबरेड़ा, खानपुर, कलियर, सिडकुल

जनपद उत्तरकाशी – उत्तरकाशी कोतवाली, धरासू, बड़कोट, हर्षिल

जनपद टिहरी – चम्बा, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, घनसाली, कैम्पटी

जनपद चमोली – गोपेश्वर, गोविंदघाट, गैरसैंण

जनपद रुद्रप्रयाग – उखीमठ, गुप्तकाशी, अगस्तमुनि

जनपद पौड़ी – श्रीनगर (महिला थाना), लक्ष्मणझूला

जनपद नैनीताल – काठगोदाम, कालाढूंगी, तल्लीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, मुखानी, वनभूलपूरा

जनपद उधमसिंहनगर – कुंडा, गदरपुर, पंतनगर, नानकमत्ता, ट्रांजिट कैम्प, आईटीआई

जनपद अल्मोड़ा – द्वाराहाट, सोमेश्वर, चौखुटिया, महिला थाना

जनपद बागेश्वर – बैजनाथ, कौसानी

जनपद पिथौरागढ़ – बेरीनाग, झूलाघाट, मुनस्यारी, गंगोलीहाट

जनपद चंपावत – टनकपुर

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment