---Advertisement---

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

By: Neetu Bhati

On: Wednesday, September 17, 2025 6:57 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे तक पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल जिलों में भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा सबसे ज्यादा है।
गोपेश्वर, रानीखेत, मसूरी और उत्तरकाशी क्षेत्रों में भी तेज़ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

प्रशासन ने की अपील

जिला प्रशासन ने नदियों और नालों के किनारे जाने से बचने की अपील की है।पर्वतीय इलाकों में सफर करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने और बिना जरूरी कारण घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम का हाल देखकर ही यात्रा शुरू करने की हिदायत दी है।

बिजली और इंटरनेट सेवा पर असर

तेज़ बारिश और तूफानी हवाओं के चलते कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले दो दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने और बादल फटने जैसी घटनाएँ भी हो सकती हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment