---Advertisement---

भारत न्यूज़ फर्स्ट की खबर का बड़ा असर अभियंता ने अभद्रता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

By: Mr Rahim

On: Saturday, November 30, 2024 6:07 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

कल शाम हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण मे हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की खबर भारत न्यूज़ फर्स्ट ने चलाई थी जिसमे मदरहुड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर दीपक शर्मा और उनके साथी प्रदीप कौशिक ने सहायक अभियंता डी एस रावत के साथ अभद्रता, गाली गलोच और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

जिसका कारण था मदरहुड यूनिवर्सिटी का मानचित्र बिना सिचाई विभाग की अनापत्ती प्राप्त कर स्वीकृत किए जाना।

और ये सब मदरहुड के डायरेक्टर ने अपने चचेरे भाई पंकज पाठक जो टिहरी प्राधिकरण मे सम्बद्ध है की शय पर किया. आपको बताते चले कि अवैध वसूली के ये अभियंता काफी कुख्यात माने जाते है, भारत न्यूज़ फर्स्ट के पास फोटो वीडियो है जिनमे उजाडूब्लध अधिकारी को प्राधिकरण के बाहर ही मोबाइल पर बदतमीजी करने वालो का मार्गदर्शन करते देखा जा सकता है अपने ही विभाग के अधिकारियो के साथ इस तरह की हरकत कराने वाले अभियंता पाठक जी का कुछ पुराना इतिहास भी ऐसा ही है और पूर्व मे ज़ब पंकज पाठक की तैनाती हरिद्वार प्राधिकरण मे थी उस दौरान भी ये मदरहुड यूनिवर्सिटी के अपने डायरेक्टर भाइयो की मानचित्र पास करवाने में काफी हेर फेर करने मे खूब मदद कर चूके है।

अब इस घटना पर हरिद्वार प्राधिकरण के अधिकारियो मे रोष है और सहायक अभियंता डी एस रावत ने लिखित मे शिकायत करके इनपर कार्यवाही की मांग की है।

अब दखना है की ऐसे लोगो पर जो प्राधिकरण के ही कार्यालय मे घुसकर अधिकारी को धमकी दे देते है और ऐसे अधिकारी जो अपने ही साथ के अधिकारियो के साथ कार्यलय मे ही ऐसी हरकत करने के लिए प्रोत्साहित करे इनपर क्या कार्यवाही होती है?

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment