---Advertisement---

मसूरी में वीकेंड पर वाहनों की एंट्री पर लगेगी रोक, नया ट्रैफिक प्लान जारी

By: Neetu Bhati

On: Saturday, December 13, 2025 11:14 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

मसूरी : सर्दियों के मौसम में मसूरी और देहरादून में बढ़ती पर्यटक भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू करने का फैसला किया है। यह प्लान 20 और 21 दिसंबर के वीकेंड पर लागू किया जाएगा। इसके तहत मसूरी शहर में पर्यटक वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी और भीड़ नियंत्रण के लिए शटल सेवा शुरू की जाएगी।

शहर में नहीं मिलेगी वाहनों को एंट्री

ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयार किए गए प्लान के अनुसार, मसूरी में वाहनों की अधिक संख्या होने पर पर्यटक वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पर्यटकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कर शटल सेवा के माध्यम से मसूरी भेजा जाएगा।

दिल्ली, रूड़की और सहारनपुर से आने वालों के लिए रूट प्लान

दिल्ली, रूड़की और सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटक निम्न रूट का उपयोग करेंगे—
दिल्ली/रूड़की/सहारनपुर – मोहंड – आशारोड़ी – आईएसबीटी – शिमला बाईपास – सेंट ज्यूड चौक – बल्लूपुर चौक – गढ़ी कैंट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड – कुठाल गेट – मसूरी।

हरिद्वार-ऋषिकेश से मसूरी जाने का रूट

दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट इस प्रकार रहेगा—
हरिद्वार/ऋषिकेश – हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – कैलाश अस्पताल के पास यू-टर्न – पुलिया नंबर 06 – रिंग रोड – लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मंदिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठाल गेट – मसूरी।

मसूरी से वापसी का रूट

मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रूड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर जाने वाले वाहन इस मार्ग का प्रयोग करेंगे—
मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड – राजपुर – साईं मंदिर – किरशाली चौक – आईटी पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नंबर 06 – जोगीवाला से आगे अपने गंतव्य की ओर।

डायवर्जन और वन-वे व्यवस्था

टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल की ओर भेजा जाएगा।

लंढौर में रात्रि प्रवास करने वाले यात्रियों के वाहन एमडीडीए पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।

देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस जाने वाले वाहनों को अंबेडकर चौक से कैमल बैक रोड, ग्रीन चौक और कुलड़ी बाजार होते हुए भेजा जाएगा।

मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग ग्रेग और जेपी बैंड होते हुए बार्लोगंज और झड़ीपानी के रास्ते भेजा जाएगा।

भारी वाहनों का दिन के समय मसूरी में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी।

अंबेडकर चौक से गढ़वाल टैरेस और झूलाघर माल रोड की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और नियमों का पालन करें ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।

विंटर लाइन कार्निवल और क्रिसमस को लेकर तैयारी

एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि दिसंबर से मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल, क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रमों के चलते भारी भीड़ की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए मसूरी के लिए चार अलग-अलग ट्रैफिक प्लान तैयार किए गए हैं। साथ ही बताया कि ये नए नियम 20, 21 दिसंबर से लागू किए जाएंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment