---Advertisement---

कुंभ मेले की तैयारियों पर सीएम धामी का सख्त रुख, बोले लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

By: Neetu Bhati

On: Saturday, November 1, 2025 10:26 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि कुंभ मेले की तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा — “अगर अब सजगता से काम नहीं हुआ, तो कार्रवाई मछलियों पर नहीं, मगरमच्छ पर होगी।”

सीएम धामी शुक्रवार को राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि कुंभ मेला प्रदेश की प्राथमिकता है, इसलिए सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता और जवाबदेही के साथ पूरे किए जाएं।

उन्होंने नए घाटों के निर्माण से जुड़ी शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा कि जो अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं, उन्हें खुद तय करना चाहिए कि “उन्हें क्या करना है और कहां जाना है।”

रोपवे सेवा को लेकर भी दी बड़ी अपडेट

सीएम धामी ने मां मनसा देवी से चंडी देवी मंदिर को जोड़ने वाली लंबे समय से अटकी रोपवे सेवा पर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि “अब इस सेवा का संचालन जल्द शुरू होगा, इसकी पूरी योजना तैयार है।”

करीब एक दशक से यह प्रोजेक्ट आधे में लटका हुआ है, जिसमें कई एजेंसियां जांच और शोध के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोग जल्द ही मनसा देवी से चंडी देवी तक रोपवे के ज़रिए आसानी से पहुंच सकेंगे।

हालांकि उन्होंने इस सेवा के शुरू होने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई, लेकिन इतना जरूर कहा कि “काम अब तेज़ी से आगे बढ़ेगा और जनता को जल्द सुविधा मिलेगी।”

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment